*BREAKING NEWS..............*
*मौदहा, विराट दंगल का हुआ आयोजन*
मौदहा हमीरपुर। विकासखंड के ग्राम करहिया मे प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी गांव में मेले के साथ विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें तीन दर्जनों से अधिक पहलवानों ने अपनी कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के साथ मुख्य अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, व रमेश सिंह मौजूद रहे व दंगल का आनंद भी लिया। मुख्य कुश्तियां रवि पहलवान आगरा और जाकिर पहलवान मेरठ के बीच हुई, जिसमें मेरठ पहलवान ने बाजी मारी, दूसरी कुश्ती सुलोचन पहलवान महुआ बांदा व साकिर के साथ हुई जिसमे साकिर विजयी घोषित हुये। सभी पहलवानों को नगद राशि प्रदान की गई। दंगल मे गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दंगल के आयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान उर्फ बबलू दद्दा रहे। रेफरी की भूमिका रामकिशन नन्ना झलोखर व जामिल अहमद गुसियारी ने निभाई, संचालन सुरेश नन्ना सुमेरपुर ने किया। दंगल देखने के लिए मैदान मे हजारों लोग एकत्रित हुए।
*रिपोर्टर मीरपुर टाइम्स एजाज अहमद