मौदहा, तीन लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज

*BREAKING NEWS............*


*मौदहा, तीन लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज*


मौदहा हमीरपुर।जुआ खेलने के चलते हुए विवाद में एक व्यक्ति को लाठी मारकर लहूलुहान कर दिया।जिसे कोतवाली पुलिस और 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां पर घायल हुए युवक का इलाज किया गया।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही निवासी नंदकिशोर पुत्र फुलवा ने कोतवाली मौदहा मे दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि दिनांक 15/01/2020 को हमारी जमीन पर गांव के ही लोग जुआ खेल रहे थे।जिसके लिए मैंने मना किया।तो गांव के दबंग संदीप पुत्र महेंद्र मेरे साथ गाली गलौज करने लगा।और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।लेकिन उसी दिन शाम मे उक्त संदीप ने कुछ लोगों के साथ मिल कर मेरे ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया।जिससे मेरे सर पर गंभीर चोटें आईं हैं।मेरे साथी द्वारा डायल 112 और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया गया।जहां से मुझे कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा गया था।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संदीप पुत्र महेंद्र, महेंद्र पुत्र अज्ञात व कमलेश पुत्र बिजलाल के विरुद्ध धारा 323,504,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।


*रिपोर्टर मीरपुर टाइम्स एजाज अहमद