*BREAKING NEWS...............*
*मौदहा, अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिष्कार कर सौंपा ज्ञापन*
मौदहा हमीरपुर।प्रदेश की राजधानी में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध स्वरूप आज तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर सिविल जज जूनियर डिवीजन को एक ज्ञापन सौंपा।मिली जानकारी के अनुसार आज तहसील प्रांगण मौदहा मे राजधानी लखनऊ में हुई अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या के विरोध में सिविल जज जूनियर डिवीजन को एक ज्ञापन सौंपा।और अधिवक्ता संघ की आपात बैठक बुलाकर एक दिन के लिए कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया गया।क्योंकि आये दिन अधिवक्ताओं पर हमले और अधिवक्ताओं की हत्या की जा रही है।इसके पहले इलाहाबाद में भी अधिवक्ता की हत्या की जा चुकी है।इस सम्बंध में एक पत्र जारी कर एसडीएम मौदहा अजीत परेश,तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला सहित नायाब तहसीलदार को भी अवगत कराया गया है।तथा बताया गया है कि हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
*रिपोर्टर मीरपुर टाइम्स एजाज अहमद