*BREAKING NEWS.............*
*हमीरपुर, आधा दर्जन गौशालाओं का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण*
हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में मुख्य विकास अधिकारी ने बिगड़े मौसम के मद्देनजर नगर पंचायतों में बनाए गए अस्थाई अन्ना गोवंश आश्रय का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया ग्राम पंचायत इंगोहटा में गौशाला के मध्य से हाईटेंशन लाइन गुजरी होने के कारण सीडीओ ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को तत्काल लाइन में सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए यहां पर पूरी तरह से गोवंश संरक्षित ना होने पर उन्होंने तीन दिन में दूसरी अस्थाई गौशाला में गोवंश संरक्षित करने के निर्देश दिए शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ने खंड विकास अधिकारी रत्नेश सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह यादव के साथ ग्राम पंचायत इंगोहटा, विदोखर पुरई, कल्ला, खड़ेही जार, छानी बुजुर्ग, छानी खुर्द, स्वासा खुर्द, स्वासा बुजुर्ग आदि पंचायत का दौरा करके अन्ना गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा पानी छाया आदि के इंतजामों का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत इंगोहटा में गौशाला के मध्य से निकली हाई टेंशन लाइन को सीडीओ ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए किसानों ने बताया कि यहां पर अभी भी अन्ना गोवंश छुट्टा घूम कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है किसानों की समस्या सुनने के बाद सीडीओ ने पंचायत सचिव को दूसरी गौशाला बनवा कर गौशालाओं को गोवंश को बंद करने के निर्देश दिए इसके बाद सीडीओ ने विदोखर मेंदनी की गौशाला का निरीक्षण किया जिससे वह संतुष्ट नजर आए इसके बाद उन्होंने प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सीडीओ के साथ उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार चौरसिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोम तिवारी, इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज सनी चतुर्वेदी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी पंकज सचान मौजूद रहे।
*रिपोर्टर मीरपुर टाइम्स एजाज अहमद